अन्तर्राष्ट्रीय

गार्ड को कुचलने वाले केरल के इस बीड़ी कारोबारी ने कहा था, ‘यह कुत्ता मरेगा नहीं’

kerala-hummer-businessman-nisham_650x400_51438843360थ्रिसूर: केरल के एक करोड़पति कारोबारी को एक गार्ड को अपनी हमर कार से कुचलने का दोषी करार दिया गया है। उसने एक साल पहले गुस्से में गार्ड पर गाड़ी चढा़कर उसे बुरी तरह कुचल दिया था। कुचलते वक्त उसने कहा था- यह कुत्ता मरेगा नहीं।

‘बीड़ी किंग’ कहे जाने वाले मोहम्मद निशाम ने 51 साल के चंद्रबोस पर अपनी SUV चढ़ा दी थी। उसे वह करीब 700 मीटर तक अपनी कार से घसीटते हुए ले गया था और दीवार में ले जाकर खोंस दिया था। चंद्रबोस को दीवार से सटाकर दबाते हुए वह चिल्लाया था- यह कुत्ता मरेगा नहीं। एक जज ने यह बात आज एक कोर्ट में कही।

39 साल के निशाम ने कोर्ट में कहा कि वह ‘बाइपोलर डिसऑर्डर’ से ग्रस्त है और इसलिए उसे सजा देने में उदारता बरती जाए। कोर्ट उसकी सजा कल सुनाएगा। विशेष अभियोजक सीपी उदयभानु ने तर्क दिया था कि कारोबारी को मौत की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि वह समाज के लिए खतरा बन चुका है।

निशाम को पिछले साल जनवरी में अरेस्ट कर लिया गया था। पुलिस ने कहा था कि निशाम ने वारदात के वक्त शराब पी हुई थी और वह चंद्रबोस द्वारा गेट खोलने में चंद सेंकेंड की देरी के चलते काफी गुस्से में था। इस घटना के तीन हफ्ते बाद चंद्रबोस की हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।

अभियोजन पक्ष ने चंद्रबोस के परिवार के लिए 5 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा था। परिवार में चंद्रबोस की मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। जज को बताया गया कि निशाम का पूरा साम्राज्य 5 हजार करोड़ का है। मिडिल ईस्ट में बड़े होटलों और रीयल एस्टेट के बड़े कारोबारी के रूप में पहचान थी निशाम की। चंद्रबोस की पत्नी ने इस फैसले के बाद कहा- मैं बहुत खुश हूं। हमें 1 साल बाद न्याय मिल गया है।

वैसे निशाम की जेल में बिताई गई अवधि भी विवादास्पद रही। जेल में पुलिस के साथ शानदार भोज की तस्वीरें भी एक बार सामने आई थीं। उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के चलते तब काफी हो हल्ला हुआ था। इस बाबत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए थे।

यहां बात दें कि निशाम एक नहीं, कई मामलों में अपराधी था। उस पर 13 केस थे। इनमें से ज्यादातर कोर्ट के बाहर सेटल हो गए थे।

 

Related Articles

Back to top button