व्यापार

गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 140 अंक नीचे, इन कंपनियों के शेेयर गिरे

आज बुधवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.69 रुपये की भारी गिरावट के साथ 37,257.55 पर खुला। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 37,135.93 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 51.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,034.05 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 11,010.30 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 41 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.13 अंकों की भारी गिरावट के साथ 37,258.02 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 40 मिनट पर 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,048.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी YES BANK, IndusInd Bank Limited, SUN PHARMA, Indiabulls Housing Finance Limited और GRASIM के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Tech Mahindra Limited, AXIS BANK, BRITANNIA, UltraTech Cement Limited और TITAN कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया
आज बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर हो गया है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 68.90 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.86 रुपये पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button