फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

गुजरात में बनेगा पांचवां एनएसजी कमांडो केंद्र

nsg commandoनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुजरात में विशिष्ट आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का केंद्र स्थापित करने की अनुमति दे दी है। मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के छह साल बाद सरकार ने गुजरात में हब बनाने की अनुमति दी है। इस घटना के बाद देश में कई स्थानों पर एनएसजी हब बनाए गए थे। गुजरात में एनएसजी केन्द्र राज्य की राजधानी से नजदीक रांदेसन गांव में 41 एकड़ में बनेगा। इस केंद्र में एनएसजी की विशेष आतंक रोधी और अपहरण रोधी इकाई स्थापित की जाएगी। देश के पश्चिमी हिस्से में पहले से एक अन्य एनएसजी केन्द्र मुंबई में कार्यरत है। केंद्र को स्थापित करने के लिए जिस जमीन को चिहिनत किया गया है, उसकी अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दूरी मात्र 14 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में मात्र 25 मिनट लगते हैं। इससे एनएसजी के दल को किसी भी आपातस्थिति में हवाई अड्डा पहुंचने में आसानी होगी। इससे पहले एनएसजी के चार केन्द्र मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 2009 में स्थापित हुए थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button