टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई के रिहायशी इलाके में गैस लीक के बाद लगी भीषण आग, 6 लोग बुरी तरह झुलसे

मुंबई: मुंबई में खार के कोलीवाड़ा के एक रिहायशी इलाके में सोमवार को गैस रिसाव से भीषण आग लग गई, जिसमें दो नाबालिगों सहित कम से कम छह लोग बुरी तरह झुलस गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने ये जानकारी दी। घनी आबादी वाले खार-डांडा स्थित एक आवास में सुबह करीब 8.45 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिससे भारी दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस, दमकल और बचाव को मौके पर बुलाया गया।

वे 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पाने और बुझाने में कामयाब रहे। कम से कम छह लोगों – एक ही परिवार के चार लोगों – को दुर्घटना स्थल से बचाया गया और बांद्रा पश्चिम में भाभा अस्पताल ले जाया गया। उनकी पहचान इस प्रकार है : सखुबाई जायसवाल (65), सुनील जायसवाल (29), प्रियंका जायसवाल (26), प्रथम जायसवाल (6), निकिता मांडलिक (26) और यशा चव्हाण (7)।

Related Articles

Back to top button