फीचर्डराष्ट्रीय

गुजरात से लड़ेंगे मोदी : भाजपा नेता

Narendra-Modi-BJP-Leaderअहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी अपने राज्य की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी भाजपा के एक नेता ने गुरुवार को दी। भाजपा नेता ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि मोदी उत्तर प्रदेश में भी किसी एक सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। भाजपा के महासचिव विजय रुपानी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि मोदीजी गुजरात की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘मोदीजी को चुनाव लड़ने के लिए चार शहरों अहमदाबाद राजकोट वडोदरा और सूरत से न्योता मिला है। हमारे पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें गुजरात से चुनाव लड़ना चाहिए।’’मोदी के गुजरात से चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पिछले कुछ दिनों के दौरान चली सिलसिलेबार बैठकों में लिया गया। ‘‘हमारी प्रदेश इकाई के संसदीय बोर्ड की पिछले चार दिनों से बैठकें हुईं जिसमें तय हुआ है कि मोदी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक सीट के बारे में फैसला नहीं लिया जा सका है। इस बात के अनुमान तेज हैं कि खुद को राष्ट्रीय नेता कहलाने के लिए मोदी उत्तर प्रदेश में या तो वाराणसी से या लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे? रुपानी ने कहा ‘‘इसके बारे में केंद्रीय संसदीय बोर्ड फैसला लेगी।’’ आडवाणी गांधीनगर से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।

Related Articles

Back to top button