अजब-गजबअद्धयात्मफीचर्ड

गुड़ और आटे का दान करने से दूर होता है मंगल दोष

कुंडली में मंगल दोष होने पर जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.पर अगर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा की जाये तो कुंडली से मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है.गुड़ और आटे का दान करने से दूर होता है मंगल दोष

ये भी पढ़ें: 15 जून, 2017, गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे

मंगल दोष दूर करने के उपाय-  

1-कुंडली में मंगल दोष होने पर मूंगा रत्न को हनुमानजी के सामने रख कर इसकी पूजा करे.उसके बाद इसे धारण कर ले. मूंगा मंगल ग्रह का रत्न होता है,इसलिए इसे धारण करने से मंगलदोष दूर हो जाता है. 

2-अगर आपके घर में कोई हमेशा बीमार बना रहता है तो हर मंगलवार को गुड़ और आटे का दान करें,ऐसा करने से बीमारी दूर हो जाती है.  

3-घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है तो उसे दूर करने के लिए मंगलवार के दिन मसूर की दाल को बहते हुए पानी बहाएं  

4-अगर आप विद्या की प्राप्ति चाहते है तो रेवड़ी के कुछ दानो को बहते जल में प्रवाहित करें  

5-कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी ब्राह्मण से कराएं. 

Related Articles

Back to top button