फीचर्डराष्ट्रीय

गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 104 रुपये घटे

cylinder_F newनई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट से रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 104 रुपये की भारी कमी हुई है और अब यह दिल्ली में 605 रुपये का मिलेगा। नई कीमतें शनिवार को मध्य रात्रि से लागू हो गई है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन लिमिटेड की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर पहले के 708.5 रुपये की तुलना में 103.5 रुपये घटकर 605 रुपये का मिलेगा। पिछले साल अगस्त से इसकी कीमत में लगातार आठवीं बार गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी 2014 की तुलना में यह आधी से भी कम कीमत का रह गया है। पिछले साल जनवरी में इसका दाम 124 रुपये था। इस प्रकार एक साल के दौरान इसके दाम 636 रुपये कम हुए हैं। सरकार रसोई गैस उपभोक्‍ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर अथवा पांच किलोग्राम वाले 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी सिलेंडर का दाम 417 रुपये है। वित्त वर्ष के दौरान 12 से अधिक सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्‍ता को इसे बाजार दर पर खरीदना होता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button