राष्ट्रीय

गैस चोरी रोकने के लिए आ रहा है ट्रांसपेरेंट सिलेंडर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: download (1)एलपीजी गैस सिलेंडर में बार-बार कम गैस मिलने से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. पेट्रोलियम मंत्रालय एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी रोकने के लिए बाजार में पारदर्शी LPG सिलेंडर लाने का प्रॉजेक्ट शुरू करने जा रही है.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सिलेंडरों के आर-पार आसानी से देखा जा सकेगा और यह पता लगाया जा सकेगा कि कहीं गैस चोरी तो नहीं की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, HPCL (हिंदुस्तान पेटोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) ऐसे ट्रांसपेरेंट सिलेंडरों के लिए जल्द ही एक पायलेट प्रॉजेक्ट शुरू करेगी. इन सिलेंडरों को कंपोजिट सिलेंडर कहा जाता है. हालांकि ऐसे सिलेंडर आम सिलेंडर के मुकाबले महंगे होंगे. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 2500 से 3000 रुपये के बीच होगी.

 

Related Articles

Back to top button