फीचर्डराज्य

गोवा में राज्य स्तरीय कर्फ्यू 5 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अंत लगभग होने जा रहा है, मगर देश में अब नया खतरा नजर आ रहा है. जहां कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पहले से ही जताई जा रही है तो इस बीच कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर शुरू हो गया है. दिनों दिन डेल्टा प्लस वैरिएंट पैर पसार रहा है, जो अब तक कई राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है. जिस डेल्टा वेरिएंट (बी1.617.2) ने अप्रैल-मई में पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी, डेल्टा प्लस वेरिएंट उसी का म्यूटेशन है. भारत में अब तक 50 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. साथ में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भी जारी है.

10.04AM: भारत में कोरोना वायरस के 50,040 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,33,183 हुई. 1,258 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,95,751 हो गई है. 57,944 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,92,51,029 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,86,403 है.

9.34AM: कोरोना महामारी के चलते गोवा सरकार ने राज्य स्तरीय कर्फ्यू को 5 जुलाई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. CM प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की है.

8.15AM: सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, अगस्त 21 से दिसंबर 21 तक कोविड टीकों की अनुमानित उपलब्धता कुल 135 करोड़ रहेगी. जिनमें से कोविशील्ड- 50 करोड़, कोवैक्सीन-40 करोड़, बायो E सब यूनिट वैक्सीन-30 करोड़, जायडस कैलिडा DNA वैक्सीन- 5 करोड़, स्पुतनिक वी-10 करोड़ रहेगी.

Related Articles

Back to top button