अन्तर्राष्ट्रीय

ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित हुए शाहरुख

shahrukh awardलंदन। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा समाज सेवा में भागीदारी के लिए ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड- 2014 (वैश्विक विविधिता सम्मान) दिया गया है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बेरकोव ने 48 साल के शाहरुख को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करने के बाद शाहरुख ने कहा कि यह मेरे के लिए खास दिन है और मैंने रेनबो फाउंडेशन जैसे संस्थान द्वारा दिए गए पुरस्कार को पूरी विनम्रता के साथ ग्रहण किया है। अपनी साधारण पृष्ठभूमि से आने का उल्लेख करते हुए अभिनेता ने कहा कि वह 33 वर्षों से काम कर रहें है। उन्होंने कहा, मेरा पहला इंग्लैंड दौरा उस वक्त हुआ है जब मैं 27 साल का था। मैं अपनी फिल्म बाजीगर के संदर्भ में आया था। मैं जितने का हकदार था उससे कहीं ज्यादा मिला। शाहरुख से पहले हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जेसी जैक्सन, फार्मूला वन रेसर लुई हैमिल्टन और जैकी चान को दिया जा चुका है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button