व्यापार

घरेलू बाजार में होंडा की डीजल इंजन कार बिक्री एक लाख के पार

hondaनयी दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज कहा कि उसने घरेलू बाजार में अभी तक एक लाख से अधिक डीजल इंजन कारें बेची हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन को बेहतर प्रतिक्रिया मिली और कंपनी ब्रांड की कारों की मांग में बढ़ोतरी हुयी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन जनेश्वर सेन ने एक विज्ञप्ति में कहा, 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन की एक लाख बिक्री का आंकड़ा हमारे लिए मील का पत्थर है। कंपनी ने बताया कि 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन को विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिहाज से तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अप्रैल 2013 में 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन वाली अपनी पहली डीजल कार होंडा अमेज पेश की थी। जबकि इसके बाद कंपनी ने क्रमिक रूप से जनवरी 2014 में चौथी पीढी की होंडा सिटी कार और जुलाई 2014 में मध्यम साइज की एमपीवी होंडा मोबिलियो पेश की।

Related Articles

Back to top button