अद्धयात्म

घर या दुकान में हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें लगाने से मिलेगा शुभ फल

माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. इस दिन हनुमान जी की विशेष उपासना करके अपनी समस्याओं का अंत किया जा सकता है. इस दिन हनुमान जी का चित्र या प्रतिमा स्थापित करना विशेष लाभ दे सकता है. अलग अलग कामनाओं के हिसाब से अलग अलग चित्र या प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए.घर या दुकान में हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें लगाने से मिलेगा शुभ फल

स्वास्थ्य रक्षा के लिए हनुमान जी का कौन सा चित्र स्थापित करें?

हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें जिसमे वे संजीवनी बूटी लिए हुये हों. इस चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान जी को खीर और तुलसी दल का भोग लगायें. स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रार्थना करें.

किसी भी प्रकार के संकट नाश के लिए कौन सा चित्र स्थापित करें?

हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें, जिसमे वे गदा लेकर खड़े हों. इस चित्र के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें. संकट नाश की प्रार्थना करें.

विद्या-बुद्धि और ज्ञान के लिए कौन सा चित्र स्थापित करें ?

हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें, जिसमे वे रामायण पढ़ रहे हों. इस चित्र के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएँ. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगायें. इसके बाद शिक्षा तथा विद्या-बुद्धि प्राप्ति की प्रार्थना करें. यह चित्र विद्यार्थियों को अपने शिक्षा स्थान पर जरूर लगाना चाहिए.

धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति के लिए हनुमान जी का कौन सा चित्र स्थापित करें?

हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें, जिसमे उनके ह्रदय में “सीता-राम” हों. इस चित्र के सामने घी का दीपक जलाएँ. हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें. इसके बाद धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति की प्रार्थना करें.

जीवन में हर प्रकार की सफलता के लिए-

हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें , जिसमें वह बैठे हुए आशीर्वाद दे रहे हों. इस चित्र के सामने घी के ९ दीपक जलाएँ. हनुमान जी को मीठी चीज़ का भोग लगायें , उसमे तुलसी दल जरूर डालें. नियमित रूप से इस चित्र का दर्शन करके ही दिन की शुरुआत करें.

Related Articles

Back to top button