ज्ञान भंडार

घाटी के माहौल को सामान्य बनाने में जुटी सेना,

kashmir_1476348010पिछले तीन महीने से अधिक समय से अशांत घाटी में अमन बहाली का बीड़ा अब सेना ने अपने हाथों में लिया है। बंद स्कूलों को खुलवाने में मदद करने के साथ ही अवाम को दुकानें खोलने तथा सामान्य जनजीवन शुरू करने के लिए सेना की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
खासकर दक्षिणी कश्मीर का इलाका जो हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित है, वहां सेना ग्रामीणों के बीच जाकर विश्वास बहाली के लिए प्रयास कर रही है। सभी जिले, तहसील और गांवों में अवामी मुलाकात आयोजित की जा रही हैं। खास फोकस ग्रामीण इलाकों पर है। इसके जरिये सेना अवाम से माहौल को सामान्य बनाने में सहयोग की अपील कर रही है।
 

Related Articles

Back to top button