अद्धयात्म

चंद्रमा ने कर्क राशि का साथ छोड़ किया सिंह राशि में प्रवेश, अब इन राशियों के जीवन में होगा बड़ा परिवर्तन

हमारे जीवन में जितने भी उतार चढ़ाव आते है वे सभी ग्रहों की चाल बदलने के कारण से होता है. ग्रह समय समय पर अपनी चाल बदलते है और फिर इसका असर हमारे दैनिक जीवन पर भी पड़ता है और इस बार ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ऐसे संयोग बन रहे है जिसमे चन्द्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और ये परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा तो वहीँ कुछ के लिए अशुभ साबित हो सकता है |इसके साथ ही हम आपको पहले चन्द्र ग्रह के बारे में  विस्तार से जानकारी दे देते है |चंद्रमा ने कर्क राशि का साथ छोड़ किया सिंह राशि में प्रवेश, अब इन राशियों के जीवन में होगा बड़ा परिवर्तन

यूं तो ज्योतिष में नौ ग्रह है। पर व्यक्ति की जन्म राशि का स्वामी चन्द्र ही होता है। ग्रहों में सबसे अधिक गति से चलने वाला चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है. चन्द्र को काल पुरुष का मन कहा गया है. चन्द्र माता ,मन ,मस्तिष्क ,बुद्धिमता ,स्वभाव ,जननेन्द्रियों ,प्रजनन सम्बन्धी रोगों,गर्भाशय  इत्यादि का कारक है | जन्म कुंडली में चन्द्रमा यदि अपनी ही राशि में या मित्र, उच्च राशि षड्बली ,शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो चन्द्रमा की शुभता में वृद्धि होती है.

जन्म कुण्डली में चंद्रमा यदि मजबूत एवं बली अवस्था में हो तो व्यक्ति समस्त कार्यों में सफलता पाने वाला तथा मन से प्रसन्न रहने वाला होता है. पद प्राप्ति व पदोन्नति, जलोत्पन्न, तरल व श्वेत पदार्थों के कारोबार से लाभ मिलता है| यदि चन्द्रमा कृष्ण पक्ष का नीच या शत्रु राशि में हो तथा अशुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो चंद्रमा निर्बल हो जाता है. ऎसी स्थिति में निद्रा व आलस्य घेरे रहता है व्यक्ति मानसिक रुप से बेचैन, मन चंचलता से भरा रहता है मन में भय व्याप्त रहता है.

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अभी तक चंद्रमा कर्क राशि में था लेकिन अब यह सिंह राशि पर संचार करने वाला है इस ग्रह की घटना से कुछ राशियों में बड़ा बदलाव आने वाला है इन राशियों और होने वाले लाभ के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है

मेष राशि –

चन्द्र के इस राशि परिवर्तन से इस राशि के व्यक्तियों को परिवार और जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा,अपने जीवन में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की ओर बढ़ेंगे, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी और इच्छा अनुसार नौकरी मिलेगी,घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा,आस पास और समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,इस राशि के व्यक्तियों के घर परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा |

धनु राशि –

चन्द्र के इस राशि परिवर्तन से आपके परिवार में बहुत सारी खुशियां रहेंगी जिससे ख़ुशी का माहौल रहेगा !इस राशि के जातकों को आने वाले समय में बहुत लाभ प्राप्त होने वाला है,शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन इस दौरान प्यार और सुकून भरा बना रहेगा,शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे,,पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं |

सिंह राशि-

चन्द्र के इस राशि परिवर्तन से  आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे|जीवन साथी का साथ मिलेगा,धार्मिक कार्यों में पूरे सच्चे मन से सहयोग करेंगे दांपत्यजीवन में उत्तम सुख की प्राप्ति होगी,जो व्यक्ति प्रेम प्रसंग में है उनको प्रेम संबंधी मामलों में सफलता हासिल होगी, समाज में इनकी प्रशंसा की जाएगी,आप इस समय नए अवसर की तलाश करने वाले हैं जिससे आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी|

Related Articles

Back to top button