अन्तर्राष्ट्रीय

चीन आर्थिक गुप्तचरी मामले में 56 कार्यालयों में जांच जारी : एफबीआई


वाशिंगटन : संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कांग्रेस को मंगलवार को बताया कि देशभर में उसके करीब 56 कार्यालयों में चीनी आर्थिक गुप्तचरी के मामले में जांच जारी है। एफबीआई के निदेशक ने विदेशी खतरों पर सीनेट की खुफिया समिति की सुनवाई में कहा, हम वस्तुत: हमारे सभी 56 क्षेत्र कार्यालयों में से हर एक में आर्थिक गुप्तचरी के मामले में जांच कर रहे हैं। रे का यह बयान अमेरिकी न्याय मंत्रालय के ओर से चीन की टेलीकॉम कपंनी ‘हुआवेई’ पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है। उन्होंने कहा, पिछले तीन या चार वर्ष में इनकी संख्या दोगुनी हुई है और इनमें से सब नहीं लेकिन अधिकतर का नाता चीन से है। सुनवाई में अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा कि चीन, अमेरिका के लिए राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक रूप से सबसे शक्तिशाली खतरा है और यह खतरा बढ़ रहा है। रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रॉबर्ट एशले ने सुनवाई में कहा कि बीजिंग नेतृत्व और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी उद्योगपतियों के लिए बिना किसी चिंता के केवल कारोबार करना मुश्किल बना दिया है।

Related Articles

Back to top button