अन्तर्राष्ट्रीय

चीन को लेकर, पोंपियो बोले- दुनिया को बताएंगे वुहान में बना कोरोना वायरस

वाशिंगटन: कोरोना वायरस (कोविड-19) क्‍या किसी देश की गलती का नतीजा है? अमेरिका इसके लिए चीन को जिम्‍मेदार ठहरा रहा है। अब अमेरिका अन्य देशों के साथ मिलकर चीन को घेरने की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि वह अन्‍य देशों को यह समझाने में जुटे हुए हैं कि कोरोनो वायरस की उत्‍पत्ति चीन के वुहान में हुई है। इससे पहले महामारी के लिए चीन को दोषी ठहराते हुए माइक पोम्पिओ ने कहा कि उसने अपने पास उपलब्ध सूचना साझा न कर वैश्विक तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न की है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को इसकी कीमत चुकानी होगी।

Related Articles

Back to top button