राष्ट्रीय

चीन-पाक बार्डर पर रखी जाएगी सैटेलाइट से नजर

नई दिल्ली : भारत अपने पडोसी देशों पाकिस्तान और चीन के साथ कोई ढील नहीं बरतना चाहता। सीमा पर चीन-पाक की गतिविधियों को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार मोदी सरकार अब चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखेगी। जिससे की भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों पर सुरक्षाबलों को रियल टाइम एरियल जानकारी मिल पाएगी। इस पूरी गतिविधि पर नजर रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मुख्यालय भी बन सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट सिस्टम को लेकर इसरो, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारियों की गृहमंत्रालय के साथ बैठक हो चुकी है। अगर ऐसा होता कि सीमाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखी जाएगी तो इससे घुसपैठ पर रोक लगेगी। इससे भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश, भारत-चीन, भारत-नेपाल बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ को रोका जा सकेगा।
ये फायदे भी होंगे
– बॉर्डर पर सैटेलाइट सिस्टम से नजर रखने से सुरक्षाबलों को गतिविधियों की रियल टाइम इमेज मिल सकेगी।
– सुरक्षा बलों को इंटेलिजेंस हासिल करना आसान होगा।
– रियल टाइम इमेज मिलने से निर्धारित स्थान को फोकस कर ऑपरेशन करने में मदद मिलेगी।
– सेटेलाइट फोन डेडिकेटेड बॉर्डर गार्डिंग फोर्स के पास इस उपग्रह के जरिये मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button