अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

चेन्नई सुपरकिंग्स की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें! सुरेश रैना बाहर, मुरली विजय को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली : दो साल के प्रतिबन्ध के बाद वापस लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। चेन्नई के घरेलू मैदान पर मैच दूसरी जगह कराए जाने के बाद अब आक्रामक बल्लेबाज सुरैश रैना अगले दो मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान रैना को पिंडली में चोट लगी है। रैना तब महज 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। वहीँ कावेरी विवाद के चलते चेन्नई में मैच के दौरान काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इसके चलते सीएसके के गढ़ कहे जाने चेन्नई के स्टेडियम की जगह सभी मैच पुणे में कराए जाने का फैसला लिया है।

सुरेश रैना को चोट से उबरने में करीब दस दिन का समय लगेगा। वह किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के के साथ होने वाले मैच में मौजूद नहीं होंगे। गौरतलब है कि सुरेश रैना का टीम से बाहर होना सीएसके के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रैना बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग के स्तर पर भी काफी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया था। रैना ने तब आक्रमक नजर आ रहे रॉबिन उथप्पा को रन आउट कर चलता किया था। रैना का टीम में नहीं होना टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनाएगा। सीएसके टीम मैनेजमेंट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि रैना जैसे क्रिकेटर का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना आसान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button