जीवनशैली

चेहरे पर हो अगर दाग, धब्बे तो करें इस प्रकार का मेकअप

foundation-19-1474281287-24-1474698839_57e6448e86c5cचेहरे पर दाग धब्बे का होना आज के समय में नाॅर्मल सी बात है क्योंकि कई तरह के प्रदूषण व धूल के कारण इनके चेहरे पर जम जाने से मुंहासे और दाग धब्बे का होना साधारण सी बात है। लेकिन इसे बहुत ही आसानी से मेकअप के जरिए छुपाया जा सकता है। कुछ ऐसे ही दाग, धब्बों को मेकअप के जरिए छुपाने के हम आपको तरीके बता रहे हैं।

अगर आपके चेहरे पर लाल मुहासे या पिम्पल है तो आप इसे ग्रीन करेक्टर का इस्तेमाल करके इसे छुपा सकते हैं। और अगर ब्राउन पिम्पल है तो आप पिंक-बेसस्ड करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप बेस मेकअप के रूप में प्राइमर और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दाग छुपाने के लिए आप अपनी उंगली से कन्सील को चेहरे पर भी लगाकर कर सकते हैं।

चेहरे के दागों को आसानी से छुपाने के लिए आप कंसीलर को ब्‍लेंड करके आप मोशन फॉम में लगाएं और इसे रब न करें। इसके ऊपर आप फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button