स्पोर्ट्स

चैम्पियंस लीग : लिवरपूल ने पोर्टो को 2-0 से मात दी

लिवरपूल : इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने मंगलवार रात यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के मैच में एफसी पोर्टो को 2-0 से मात दी। पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली लिवरपूल के लिए इस मैच में नाबी किएता और रोबटरे फिर्मिनो ने गोल दागे। लिरवपूल ने अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 21 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली है। पुर्तगाल के क्लब के खिलाफ लिवरपूल ने दमदार शुरुआत की और पहले मिनट से ही अटैक करने पर भरोसा दिखाया। मेजबान टीम को जल्द ही सफलता मिली। पांचवें मिनट में किएता ने प्रयास किया और गेंद आलिवर टॉरेस से लगकर गोल में चली गई। लिवरपूल ने इस शुरुआत का फायदा उठाया और पोटरे को कभी मुकाबले में वापस नहीं आने दिया। मेजबान टीम पहला हाफ समाप्त हाने से पहले अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही। मैच के 26वें मिनट में ट्रेंट अलेक्जेंडर आर्नल्ड ने दाएं फ्लेंक से 18 गज के बॉक्स में पास दिया जिसपर गोल करते हुए फिर्मिनो ने स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ मेहमान टीम का खेल थोड़ा बेहतर हुआ। उसने बेहतरीन डिफेंस करने के साथ-साथ काउंटर अटैक करने का भी प्रयास किया। लिरवपूल की टीम को पोटरे के काउंटर अटैक से कुछ खास परेशानी हुई और उसने आसानी से मुकाबले में जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगाो।

Related Articles

Back to top button