टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में अभी भी घुसपैठियों और सेना में मुठभेड़ जारी, मेजर समेत चार शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों ने मंगलवार तडके घुसपैठ की कोशिश किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए। वहीँ सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों को इस बात की सूचन थी की कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करेंगें। ऐसे में सेना ने चौकसी बढ़ा दी थी। ऐसे में देर रात से ही एलओसी पर हलचल देखि जा रही थी। जिसके बाद से ही गोलाबारी शुरू कर दी गईं।  जम्मू-कश्मीर में अभी भी घुसपैठियों और सेना में मुठभेड़ जारी, मेजर समेत चार शहीद, दो आतंकी ढेर

सेना अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए। इसमें 36आरआर के मेजर केपी राणे, जवान हमीर सिंह, विक्रमजीत और मंदीप शहीद हुए हैं। काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान आतंकियों की गोली से सेना के चार जवान शहीद हो गए। ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन स्थल से दो आतंकियों के शवों को भी बरामद किया गया है। इलाके में अन्य आतंकियों के भी छुपे होने की आशंका है।
 
बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घुसपैठ की आशंका जता चुकी है। बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं। ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई है।

गत दिनों पाकिस्तान ने तीन घंटे तक की थी सीमा पर फायरिंग 
जम्मू कश्मीर नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में पाकिस्तान ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन कर छोटे बड़े हथियारों से गोलाबारी की। जिसमे भारतीय सेना का जवान घायल हो गया। अग्रिम चौकी पोखरा पर तैनात सेना की कलाल बटालियन के जवान नायक दीपक बाजीराव के दाएं पैर पर गोली लगी है। उन्हें बटालियन में प्राथमिक उपचार के उपरांत सैन्य अस्पताल राजोरी भेजा गया। शाम सात बजे से शुरू हुई पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी रात दस बजे तक जारी रही। सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। 

आतंकियों को पाकिस्तानी सेना घुसपैठ के लिए दे रही है कवर फायर 
सैन्य अधिकारीयों की माने तो पाकिस्तान आर्मी हथियारबंद आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए उन्हें कवर फायर दे रही है। ऐसे में भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी की कई साजिशों को नाकामयाब किया है। पाकिस्तान आर्मी आतंकियों को हमारे देश में घुसाने के लिए कवर दे रही है और इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

Related Articles

Back to top button