श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर है। सोपोर सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ के दौरान दो आंतकी ढेर और दो घिरे। सोपोर के बर्थ कलन गांव में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल खबर है कि वहां अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। इस बाद की पुष्टि सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने की है कि तो दोनों आतंकियो को मार गिराया गया है। अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।