स्पोर्ट्स

जल्द ही दुनिया की नम्बर-1 बैट्समैन बन सकती हैं भारतीय कप्तान मिताली राज

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 इंग्लैंड में खेला जा रही है. भारतीय क्रिकट टीम लगातार दो मैच हारने के बाद शानदार कमबैक करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. हर मैच टीम इंडिया की नई खिलाड़ी उभर कर आती है लेकिन कप्तान मिताली राज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज

जल्द ही दुनिया की नम्बर-1 बैट्समैन बन सकती हैं भारतीय कप्तान मिताली राजलगातार आगे बढ़ रही हैं मिताली
इसी की साथ मिताली तेज़ी से दुनिया की नम्बर वन खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रही हैं. दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिताली फिलहाल नंबर दो पर हैं. टॉप पर हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग. इस वर्ल्ड कप में मिताली सात मैचों में 356 रन बना चुकी हैं और नंबर वन की लड़ाई में उनके और मेग के बीच का फासला तेज़ी से घट रहा है.

774 अंकों के साथ मिताली फिलहाल नंबर दो पर हैं, वहीं मेग के 779 अंक हैं. यानी मिताली अब मेग से सिर्फ पांच अंक पीछे हैं. आईसीसी की टॉप-10 रैंकिंग में मिताली एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल

बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन

356 रनों के साथ मिताली इस विश्व कप में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 109 रनों की शतकीय पारी खेली है. इससे पहले मिताली वनडे में 6000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं.

गेंदबाज़ों की रैंकिंग गिरी
महिला गेंदबाज़ों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी छठे नंबर पर हैं. वहीं एकता बिष्ट सातवीं रैंकिंग पर चली गई हैं. विश्व कप के दौरान दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग गिरी है. टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर बन पर बनी हुई है. भारतीय टीम चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड दूसरे और न्यूज़ीलैंड तीसरे नम्बर पर है.

 

Related Articles

Back to top button