फीचर्डव्यापार

जल्द ही रेलवे ऐप से बुक हो सकेगी फ्लाइट टिकट, आ रहा है नया ऐप

रेलवे इस हफ्ते नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा जिसमें एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है. ये इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा. इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के आर्डर के साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग शामिल है.

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई 2017 सोमवार का राशिफल

जल्द ही रेलवे ऐप से बुक हो सकेगी फ्लाइट टिकट, आ रहा है नया ऐपप्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ऐप्लीकेशन का विकास रेलवे की साफ्टवेयर इकाई CRIS कर रही है. इस पर सात करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये फिलहाल रेलवे के कई ऐप हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करते हैं. इसके लिए यूजर्स को हर सर्विस के लिए एक-एक ऐप को सर्च कर डाउनलोड करना होता था.

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर

 भारतीय रेलवे की इस इंटीग्रेटेड रेलवे मोबाइल ऐप के प्रोजेक्ट की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गयी थी. 

Related Articles

Back to top button