अद्धयात्म

जानिए आज के श्रेष्ठ चौघड़िए

hanuman-145008905129 दिसम्बर 2015 को मंगलवार है। जानिए इस दिन के श्रेष्ठ चौघड़िए 
 
श्रेष्ठ चौघड़िए 
(जयपुर सूर्योदयानुसार) प्रात: 9.54 से दोपहर बाद 1.46 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा अपराह्न 3.03 से सायं 4.21 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 12.08 से दोपहर 12.49 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभ कार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।
 
राहुकाल
अपराह्न 3.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
 
स्वस्ति
पौष कृष्ण पक्ष चतुर्थी, मंगलवार, संवत्-2072, शाके-1937, हिजरी-1437, तदानुसार 29 दिसम्बर 2015, अश्लेषा-नक्षत्र, विष्कुंभ-योग, बालव नाम-करण, चन्द्रमा-कर्क राशि में।
 
ग्रह स्थिति
सूर्य-धनु, मंगल-तुला, बुध-मकर, गुरु-सिंह, शुक्र व शनि-वृश्चिक, राहु-कन्या व केतु-मीन में।
 
योग विशेष
सर्वार्थसिद्धि नामक शुभ योग सूर्योदय से दोपहर 1.03 तक, कुमार योग अपराह्न 3.29 से।
 
व्रत-त्योहार
शरद् उत्सव प्रारम्भ तीन दिन का माऊंट आबू (राजस्थान में) तथा ईद-ए-मौलाद (मु.)।
 

Related Articles

Back to top button