अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

जापान को हराकर पांचवे स्थान पर रही भारतीय हॉकी टीम

ind_hockeyएंटवर्प: रानी रानी के एकमात्र गोल की बदौलत भारतीय महिला टीम ने एफआईएच हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स के कड़े और रोमांचक मुकाबले में शनिवार को जापान को 1-0 से हरा दिया जिसके बाद उसकी रियो ओलंपिक में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं। इटली के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम ने पांचवें से छठे स्थान के लिए खेलते हुए जापान को 13वें मिनट में ही गोल दागकर 1-0 से पीछे कर दिया। भारतीय टीम मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर में नजर आई। रानी रानी ने 13वें मिनट में रियोको ओई को छकाते हुए पहला गोल दागा जिसके बाद भारतीय टीम जापानी खिलाडिय़ों पर पूरी तरह हावी रही और मैच के अंत तक अपनी बढ़त कायम रखी। पहले हाफ में जापान को तीन सुनहरे मौके मिले लेकिन वह इन मौकों को भुनाने में असफल रही। अकीको कातो भले ही कुछ नजदीक रहीं लेेकिन वह भी अपनी टीम को बराबरी तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सकीं। भारत ने इटली के खिलाफ 1-1 से मुकाबला बराबर रहने के बाद पेनल्टी पर जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button