मनोरंजन

जाहिर की इच्छा: ‘गोल्ड’ के बाद अक्षय की नज़र हिमा दास पर, बनाना चाहते है एक और बायोपिक |

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। गोल्ड एक हॉकी खेल पर आधारित हैं| उनकी यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं गोल्ड के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी एक और गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की है।

अक्षय कुमार ने हाल ही में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की है। अक्षय ने अपनी इस इच्छा को एक मीडिया इवेंट के दौरान बताया। फिल्म गोल्ड पर बात करते हुए मीडिया ने जब अक्षय से पूछा कि बतौर प्रोड्यूसर आप किस स्पॉर्ट्स हस्ती की बायोपिक बनाना चाहेंगे,तो इस बात पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं हेमा दास की बायोपिक बनाना पसंद करूंगा। उन्होंने बताया कि बहुत कम लोग होते हैं जो भारत के अंदरूनी जगह से आते हैं और गोल्ड मेडल जीतते हैं। आपको बता दें कि बीती जुलाई को 18 साल की उम्र में हिमा दास ने इतिहास रचा दिया। हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड पदक जीता है। इसी जीत के साथ ही हिमा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। वह बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Related Articles

Back to top button