मनोरंजन

COVID 19: वरुण धवन ने बढ़ाया हाथ, सरकार को दिए 55 लाख

कोरोना वायरस कोविड 19 से जंग में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का योदगान बढ़ने लगा है। पीएम केयर्स फंड में अक्षय कुमार के 25 करोड़ के महादान के बाद अब वरुण धवन ने भी सहयोग राशि प्रदान की है। वरुण ने 55 लाख रुपये की धनराशि पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान की है।

कोरोना वायरस कोविड 19 की आपदा ने पूरे देश को लॉकडाउन के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसे मदद की दरकार है। ऐसे लोगों की आर्थिक मदद के लिए पीएम केयर्स नाम से फंड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस फंड में लोगों से अधिक से अधिक दान करने की गुज़ारिश की गयी है। इसी के तहत पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की रकम दान की। अब वरुण धवन ने भी 55 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। इसमें से 30 लाख पीएम केयर्स फंड को दिए हैं।

वरुण ने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ़ फंड को 25 लाख दिए हैं। इसके अलावा भी वरुण सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से लगातार सेल्फ़ आइसोलेशन की अपील कर रही हैं।

पीएम मोदी पीएम केयर्स में आर्थिक सहयोग करने वालों की खुद तारीफ कर रहे हैं। वरुण धवन की भी उन्होंने तारीफ की है।

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये की राशि पीएम रिलीफ़ फंड में दान की थी। ऋतिक रोशन मुंबई के बीएमसी कर्मियों के लिए मास्क दान कर चुके हैं। वहीं दक्षिण भारत के कई कलाकार पीएम और सीएम रिलीफ़ फंड में आर्थिक मदद का एलान कर चुके हैं। कमल हासन, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरन, पवन कल्याण ने कोरोना से लड़ाई में पीएम और सीएम फंडों में दान किया है।

बाहुबली कलाकार प्रभास 4 करोड़ की राशि दान करने का एलान कर चुके हैं, जिसमें 3 करोड़ उन्होंने पीएम रिलीफ़ फंड के लिए दान किया है। वहीं एक करोड़ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ़ फंड को दिये हैं। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इस वजह से एक बड़े तबके के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, जिन्हें मदद की ज़रूरत है।

Related Articles

Back to top button