फीचर्ड

UP जीत पर पाकिस्तानी छात्रा ने PM मोदी को दी बधाई, कहा…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जनादेश के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पाकिस्तानी लड़की ने बधाई दी है। ग्यारह साल की स्कूली लड़की ने बधाई देते हुए उन्हें लिखा है कि भारत-पाकिस्तान में शांति लाने की प्रक्रिया पर अपना ध्यान फोकस करिए। स्कूली छात्रा अकीदत नवीद ने लिखा,  “यूपी चुनाव के तरह ही उन्हें अब भारत-पाकिस्तान में शांति लाने की प्रक्रिया पर आपको फोकस करना चाहिए जिससे दोनों देशों में वो लाखों लोगों का दिल जीत सकते हैं।”
UP जीत पर पाकिस्तानी छात्रा ने PM मोदी को दी बधाई, कहा...
 

नवाद ने आगे लिखा है कि  ‘एक बार उसके पिता ने उससे कहा था कि दुनिया में लोगों का दिल जीतना सबसे नेक काम है। इसी तरह पीएम मोदी ने भी यूपी चुनाव में लाखों लोगों का दिल जीत कर वैसा ही काम किया है। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि अगर आप भारत-पाकिस्तान में दोस्ती और शांति के लिए काम करेंगे तो आप दोनों देशों में लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं। क्योंकि दोनों देशों में इसकी बेहद जरूरत है।’

खुशखबरी : प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों को मोदी सरकार, का बड़ा तोहफा

दो पेजों के इसी चिट्ठी में अकीदत ने आगे लिखा है, ‘दोनों देशों में अच्छे संबंधों के लिए शांति का पुल होना जरूरी है। इसके लिए हमें फैसला लेना होगा कि हम गोली की जगह किताबें खरीदेंगे,  बंदूक की जगह गरीब लोगों के लिए दवाईयां खरीदेंगे।’

लाहौर की रहने वाली 11 साल की अकीदत 5 वीं क्लास की छात्रा हैं। इससे पहले अकीदत ने भारतीय विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी है जिसका उन्हें भारत की तरफ से जवाब भी मिला था।

 

Related Articles

Back to top button