अद्धयात्म

जीवन मंत्रः भूलने के बावजूद याद रहती हैं इस बात की यादें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: baby-1441268856
प्रत्येक बच्चा एक कलाकार होता है, समस्या यह है कि युवा होने पर कलाकार कैसे बना रहे।

 असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ  इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं।

अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं, अतीत को नहीं।

नेतृत्व का रहस्य है, आगे-आगे सोचने की कला। आप जितना कम बोलेंगे, आप की उतनी ही सुनी जाएगी।

अशिक्षित रहने से पैदा न होना अच्छा है क्योंकि अज्ञान सब बुराइयों का मूल हैं। यदि आप बार-बार शिकायत नहीं करते हैं तो आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते हैं।

 

मैंने सीखा है कि लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या कहा था, लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या किया था लेकिन लोग कभी नहीं भूलते कि आपने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था। 

 

Related Articles

Back to top button