अद्धयात्म
जीवन मंत्रः भूलने के बावजूद याद रहती हैं इस बात की यादें
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
प्रत्येक बच्चा एक कलाकार होता है, समस्या यह है कि युवा होने पर कलाकार कैसे बना रहे।
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
प्रत्येक बच्चा एक कलाकार होता है, समस्या यह है कि युवा होने पर कलाकार कैसे बना रहे।
अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं, अतीत को नहीं।
नेतृत्व का रहस्य है, आगे-आगे सोचने की कला। आप जितना कम बोलेंगे, आप की उतनी ही सुनी जाएगी।
मैंने सीखा है कि लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या कहा था, लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या किया था लेकिन लोग कभी नहीं भूलते कि आपने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था।