व्यापार

जेट एयरवेज की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें सोमवार तक रद्द, पीएमओ ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग

नयी दिल्ली : आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार तक अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने शुक्रवार को बताया कि 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उसकी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी। पीएमओ ने जेट एयरवेज को आर्थिक संकट से उबारने के लिए शुक्रवार शाम को अर्जेंट मीटिंग बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने पहले जेट एयरवेज से संबंधित मुद्दों पर विभाग के सचिव के साथ बातचीत की, उसके बाद यह बैठक बुलाई गई है। इससे पहले उसने गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द की थीं और विदेश गये विमानों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ भारत आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का ही परिचालन करने की बात कही थी। नकदी की कमी के कारण विमानों का किराया नहीं चुका पाने के कारण पट्टेदारों ने बड़ी संख्या में उसके विमान ग्राउंडेड कर दिये हैं।

Related Articles

Back to top button