जीवनशैली

जॉब करने वालों से ज्यादा खुश रहते हैं अपना खुद का बिज़नेस करने वाले लोग

अगर आप भी अपनी जॉब से तंग आ गए हैं और अपना काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जॉब करने वालों से ज्यादा खुश रहते हैं अपना काम करने वाले

एक नए शोध का दावा है कि अपना काम करने वाले लोग ज्यादा खुश और अपने काम में ज्यादा मशगूल होते हैं बजाय उन लोगों के जो किसी और प्रफेशन में काम करते हैं। भले ही उनको काम में ज्यादा वक्त देना पड़ता है लेकिन यह उन्हें दूसरों के लिए काम करने जैसा स्ट्रेस नहीं देता। 
ब्रिटिश रिसर्चर्स की एक टीम ने यूके, यूएस, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 5000 वर्कर्स पर शोध किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि अपना काम करने वाले लोग अपने करियर में ज्यादा सक्सेसफुल थे वह अपने प्रफेशनल कॉन्ट्रिब्यूशन को लेकर भी ज्यादा संतुष्ट थे। 

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कुछ नया करने का भी मौका रहता है। प्रफेसर पीटर ने बताया, ‘उन्हें जो खुद फैसले रहने की आजादी मिलती है वे उसकी कद्र करते हैं। इससे वह दूसरे लोगों और कंपनियों से भी अच्छी तरह मुकाबला कर सकते हैं।’ 

Related Articles

Back to top button