अन्तर्राष्ट्रीय

झांगवी सरगना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

shia-murder-caseलाहौर। पाकिस्तान के प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-झांगवी के सरगना मलिक इसहाक को हत्या एवं आतंकवाद के मामले में दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते सोमवार को शिया समुदाय के लोगों और साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल इसहाक को अदालत ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। पंजाब की प्रांतीय सरकार ने लोक व्यवस्था संबंधी कानूनों के तहत उसकी हिरासत को बढ़ाने की मांग की। इसहाक को बुधवार को मुल्तान में विशेष मजिस्ट्रेट मुज्तबा बलूच के सामने पेश किया गया। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने उसे दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे साल 2004 में रहीम यार खान जिले में हुसैन अब्बास नामक एक शिया व्यक्ति की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसहाक को लोक व्यवस्था कायम रखने संबंधी आदेश (पीएमओ) के तहत हिरासत में रखा गया है। इसी आदेश के तहत मुंबई हमलों के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को भी हिरासत में रखा गया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button