उत्तर प्रदेशज्ञान भंडारराज्य

झांसी स्टेशन पर पड़ा था लावारिस बैग, आरपीएफ ने खोला तो जेवर और कैश से भरा था…महिला को वापस दिया

झांसी: झांसी रेलवे सुरक्षा बल ने लावारिस हालात में मिले बैग को महिला को वापस कर दिया। बैग पाते ही महिला ने आरपीएफ के कार्यों की सराहना की।

प्लेटफॉर्म नंबर-02/03 पर पड़ा था बैग
रेल सुरक्षा बल के सिपाही बजरंगी लाल झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-02/03 पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर लावारिस पड़े एक काले रंग के बैग पर गई। जिसके बाद उन्होंने बैग को कब्जे में लेकर स्टेशन पर बैग की सूचना का एनाउंसमेंट किया।

महिला ने RPF को शुक्रिया कहा
कुछ समय बाद एक महिला गीता ठाकुर आई और बताया कि उसका एक काले रंग का बैग स्टेशन पर छूट गया है जिसमें सोने,चांदी के जेवर और 16,500 रुपये कैश है। आरपीएफ के उप निरीक्षक ने महिला से उसकी सही पहचान करके बैग उसको दे दिया। महिला ने भावुक होकर आरपीएफ को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button