राज्य

भांडारेज में स्कूल बस ने बालक को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

दौसा : भांडारेज कस्बे में शनिवार को सुबह स्कूल बस ने एक बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों व परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। बालक की मौत के बाद पिता, परिजन और ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठ गए। बालक सुबह घर से स्कूल जा रहा था, जिसे एक स्कूल की बस ने कुचल दिया। आक्रोशित लोगों ने बस और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि शुभम सैनी (8) पुत्र राकेश सैनी भांडारेज के सरकारी स्कूल के पीछे नई कोठी ढाणी का रहने वाला था। वह भांडारेज के ब्राइट मून स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। इस बीच दौसा के जयपुर रोड स्थित एमआर पब्लिक स्कूल की बस भांडारेज के आस-पास के गांवों से बच्चों को लेकर दौसा जा रही थी।

यह हादसा शुभम के पिता राकेश सैनी के बाइक सर्विस सेंटर के पास हुआ। लेकिन राकेश दुकान पर नहीं आया था। शुभम चार बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोडकर फरार हो गया। मौके पर एकत्रित भीड़ ने दौसा-लालसर रोड पर जाम लगा दिया। राकेश सैनी का कहना था कि पुलिस ने अभी तक ड्राइवर को नहीं पकडा है। उन्होंने ड्राइवर को फांसी की सजा देने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था। बस में कागजात भी नहीं थे। लोगों ने अवैध वाहनों पर रोक की मांग की। डीएसपी मनीषा मीणा व सदर थाने की टीम मौके पर पहुंचीं। गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की।

इस दौरान पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। लोग सड़क पर टेंट लगाकर बैठ गए। ऐसे में दौसा-लालसर रोड से ट्रेफिक डायवर्ट किया गया। दोपहर में परिजन व ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल सदर थाने में वार्ता के लिए पहुंचा।

Related Articles

Back to top button