अन्तर्राष्ट्रीय

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदारों में मोदी

modi_timeन्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन 50 नेताओं, कारोबारियों तथा मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ इ ईयर के दावेदारों की सूची में जगह दी गई है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर-2014 की घोषणा अगले महीने की जाएगी और प्रकाशन का कहना है कि इस पदवी से उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने बीते साल अच्छे अथवा बुरे के तौर पर खबरों और हमारे जीवन को प्रभावित किया। पत्रिका ने मोदी को एक समय का विवादित क्षेत्रीय नेता करार देते हुए कहा कि वह अपनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आर्थिक विकास के मंच पर भारी चुनावी जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री बने। टाइम ने अपने पाठकों से कहा कि वे उस व्यक्ति के लिए वोट करें जिनके बारे में वे सोचते हैं कि उसे पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिलना चाहिए। पाठकों की पसंद के बारे में अगले महीने घोषणा की जाएगी और टाइम के संपादक 50 दावेदारों में से व्यक्ति का चुनाव करेंगे। मोदी को अब तक 3.8 फीसदी मत मिले हैं, जो रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, नोबेल की शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई तथा इबोला का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं नर्सों के बाद सबसे ज्यादा वोट पाने वाले व्यक्तिव हैं। पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदारों में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईएस का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button