फीचर्डराष्ट्रीय

टूरिस्ट बस के लापता 32 यात्रियों की तलाश जारी

b1कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी के गांव सरसाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई पंजाब की एक टूरिस्ट बस के लापता यात्रियों व शवों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। सरसाड़ी से लारजी तक सैंकड़ों जवान शवों की खोज में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के डिप्टी कमांडैंट अनिल पठानिया ने बताया कि सहायक कमांडैंट शिव राम व अन्य अधिकारियों सहित केंद्र के लगभग 325 जवानों को सरसाड़ी से लारजी तक तैनात किया गया है। डिप्टी कमांडैंट के अनुसार इन जवानों ने हुरला तथा सरसाड़ी में एक-एक शव बरामद किया है। डीसी राकेश कंवर ने बताया कि 41 लापता यात्रियों में से 9 के शव शुक्रवार दोपहर तक मिल चुके थे। दुर्घटना में मारे गए सभी 9 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। शिनाख्त के बाद ये शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डीसी राकेश कंवर ने बताया कि इस अभियान में प्रदेश पुलिस, अग्निशमन व होमगार्ड के अलावा एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के सैंकड़ों जवान सुबह से लगे हुए हैं और एनडीआरएफ  और आईटीबीपी की टीमें भी लापता यात्रियों की तलाश कर रही हैं। डीसी ने बताया कि 52 सीटर बस में 64 से अधिक यात्री सवार थे और हादसे के समय चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश के लिए पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड, एसएसबी, आईटीबीपी और स्थानीय संस्थाओं के वालंटियर्स सहित 550 से अधिक जवान लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button