राष्ट्रीय

पूर्ण मोबाइल पोर्टेबिलिटी लागू करने की तिथि दो महीने बढ़ी

mobileनई दिल्ली : मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को देश भर में पूर्ण मोबाइल पोर्टबिलिटी को लेकर अभी दो महीने और इंतजार करना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग ने कहा कि देश भर के मोबाइल आपरेटर इसके लिए अभी तक पूरी तरह से तैयारी नहीं कर पाए हैं, इसलिए इस तिथि को दो महीने आगे बढ़ाया जा रहा है। पूर्व घोषणा के तहत तीन मई से देश भर में पूर्ण मोबाइल पोर्टबिलिटी लागू होनी थी। संचार मंत्रालय ने ट्राई की सिफारिश पर 3 नवंबर 2014 को पूर्ण मोबाइल पोर्टबिलिटी की अधिसूचना जारी की थी तथा छह महीने के भीतर इसे लागू करने का ऐलान किया था। इसके तहत देश के किसी भी हिस्से में चल रहे नंबर को किसी दूसरे हिस्से में किसी भी नेटवर्क में पोर्ट किया जा सकता है जिसमें नंबर नहीं बदलता है। मौजूदा व्यवस्था के तहत एक क्षेत्र विशेष के नेटवर्क में ही नंबर पोर्ट करने की व्यवस्था है। दूरसंचार विभाग ने कहा कि कई कंपनियों ने अपने हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर में बदलाव कर लिए हैं तथा वे पूर्ण पोर्टबिलिटी शुरू करने के लिए आंतरिक परीक्षण कर रहे हैं। आपरेटरों का कहना है कि परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो महीने लग सकते हैं, इसलिए सरकार इसे दो महीने के लिए विस्तारित करने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button