अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप की धमकी पर वेनेजुएला ने कसी कमर, आम नागरिकों को दे रहा सैन्य प्रशिक्षण

अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से सैन्य अभियान की धमकी और लगाए गए प्रतिबंधों पर वेनेजुएला ने कमर कस ली है। वह अपने आम नागरिकों को भी सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक, वेनेजुएला की सेना नागरिकों को राइफल और मिसाइल चलना सिखाया। इतना ही उन्हें यह भी बताया गया कि हाथापाई कैसे करते हैं? सोशलिस्ट राष्ट्रपति निकोलस मादुरोर दो दिवसीय सैन्य अभ्यास का एलान कर दिया है। इसमें युद्धक विमान, टैंक और नेशनल बोलिवियन आर्मी के दो लाख सैनिकों के साथ सात लाख रिजर्विस्ट और आम नागरिक भाग ले रहे हैं।

अनार के छिलके बना सकते है आपकी स्किन को हमेशा के लिए जवान

ट्रंप की धमकी पर वेनेजुएला ने कसी कमर, आम नागरिकों को दे रहा सैन्य प्रशिक्षणकाराकस सैन्य अकादमी में सैनिकों ने असैन्य नागरिकों को मुक्के का इस्तेमाल करना, राइफल, बजूका और युद्धक विमानों को मार गिराने वाली बंदूकें चलाना सिखाया। उन्हें अन्य सैन्य अभ्यास भी करवाए गए।

गौरतलब है कि अगस्त के शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका सैन्य कार्रवाई सहित वेनेजुएला के खिलाफ सभी प्रकार के विकल्पों पर विचार कर रहा है। सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने वाली 60 वर्षीय महिला एरिका एवेनदानो ने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि कुछ ना हो, लेकिन हम सभी प्रकार के हालात के लिए तैयार हैं।’

लालू की रैली ने बीजेपी में मचाई उथल-पुथल, 48 नहीं अब तो सिर्फ 17 से ही छूट रहे पसीने…

सैनिकों से बंदूक चलाना सीखने के बाद तीन बच्चों के पिता 23 वर्षीय ग्रेगोरियो वाल्देरामा का कहना है कि वह ‘अपने देश और परिवार की रक्षा करना’ सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें शायद राइफल चलाना या गोली मारना नहीं आता लेकिन हम सीख रहे हैं।’

 

Related Articles

Back to top button