अजब-गजबअपराधफीचर्डलखनऊ

ट्रामा सेंटर के बाहर जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई

लखनऊ : कुछ दबंगों ने ट्रामा सेंटर गेट पर जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद शुक्रवार देर रात ट्रामा सेंटर के बाहर जमकर बवाल हुआ। पिटाई के बाद जूनियर डॉक्टरों और उनके साथियों ने ट्रामा सेंटर के बाहर पटरी दुकानदारों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। उनकी दुकानें पलट दी। हालांकि मामला बढ़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस से दबंगों की गिरफ़्तारी की मांग की। दरअसल, जूनियर डॉक्टर विवेक और उनके एक साथी अपनी ड्यूटी पूरी कर ट्रामा सेंटर के एग्जिट गेट से हास्टल जा रहे थे। तभी एग्जिट गेट से स्कूटी सवार दो लोग एंट्री करने लगे। रफ़्तार में आई स्कूटी डॉक्टर की बाइक से टकरा गयी। डॉ विवेक का कहना है कि टक्कर होते ही स्कूटी सवार दबंगों ने हमसे हाथापाई शुरू कर दी। उनके 3 साथी पीछे बाइक से थे उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। जब तक हमारे साथी जुटते तब तक वह फरार हो गए। विवेक ने बताया कि हमने डायल 100 पर ट्राई किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद 2 साथियों को चौक थाने भेजा गया तब जाकर पुलिस आई। डॉक्टरों का कहना है कि वर्षों से हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन परिसर में सुरक्षा उपलब्ध न होने की वजह से यह घटना सामने आई है। विवेक ने बताया कि हमने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है। जूनियर डॉक्टरों को पीटकर जब दबंग भाग गए तो उनके साथियों ने पटरी दुकानदारों पर अपना गुस्सा उतारा। कई दुकानदारों की ठेले पर लगी दुकानें पलट दी और गाली-गलौज भी की।
डॉक्टरों को शक है कि पटरी दुकानदार दबंगों को पहचानते हैं लेकिन वह बता नहीं रहे हैं। डॉक्टरों का यह रूप देख पटरी दुकानदार दहशत में आ गए हैं कि अब उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ट्रामा सेंटर गेट पर कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। ऐसे में आरोपियों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button