लखनऊ

ट्रैफिक नियमों का करें, पालन, सामाजिक जागरूक लघु फिल्म के तहत दिया संदेश


‘ताकि अलग न हो भाई-बहन’
लखनऊ : उर्दू अकादमी गोमतीनगर, लखनऊ में अवधनामा डिजिटल इकलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा आयोजित सामाजिक संदेश के प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों को जन जागरूकता अभियान के तहत यह संदेश दिया गया है कि आम-जन को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए जिसकी प्रस्तुति बाल कलाकारों द्वारा दी गयी, जो बेहद ही सराहनीय कार्य है, कलाकारों द्वारा दिये गये शार्ट फिल्म के माध्यम से आम-जनों को यह संदेश दिया गया है कि सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए जिससे किसी भी भाई, बहन, माता, पिता व अन्य की किसी भी प्रकार से कोई क्षति सड़क हादसे में न हो और कोई भी व्यक्ति किसी से अलग न हो, यह संदेश हम सबको ज्यादा-ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

जब कोई व्यक्ति किसी अपने से अलग होता है तो उसे बहुत ही दुख होता है, हर बार किसी की गलती का नजीता हम सबको भुगतना पड़ता है। मैं इस थीम ”ताकि अलग न हो भाई-बहन“ के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहता हॅू कि जब हम ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चालयेंगे तो हम दूसरों को भी सीख देंगे कि ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चलाये और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करे, यह खुद और दूसरों के लिए गम्भीर र्दुघटनाओं की ओर ले जा सकता है। आज हम सब यहॉं दृढ़संकल्पिक होकर शपथ लें कि हम हमेशा ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करेंगे और दूसरों को भी इसकी सीख देंगे। प्रोग्राम की संयोजिका अंजली पाण्डेय एवं बृजेन्द्र बहादुर मौर्या ने मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान का भव्य स्वागत किया और पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम ‘ताकि अलग न हो भाई-बहन’ थीम के बाल कलाकार यथार्थ एवं वगीशा पन्त द्वारा दिये गये प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में डॉ. संयुक्ता भाटिया मेयर,  सूर्य कुमार शुक्ला डीजी होमगार्डस, स्वाति शर्मा, श्वेता तिवारी, वकार जाहिद, सोनी वर्मा, शालिनी, भावना सिंह, डॉ. ज्योति महलोत्रा, पायल मुखर्जी, दीपक सिंह व बाल कलाकार तथा भारी संख्या में अन्य व्यक्ति शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button