अन्तर्राष्ट्रीय

डेमोक्रेटिक ने ओबामा का अप्रत्यक्ष समर्थन किया

hillary-clinton_650x400_81452448756स्तक टाइम्स एजेन्सी/वाशिंगटन: अपनी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को एक ‘अच्छी, होशियार, दृढ़’ और ‘हर नीति को अंदर-बाहर दोनों से समझने वाली चतुर’ इंसान बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के कड़े मुकाबले में उनका अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन किया है।

ओबामा ने कहा कि हिलेरी ‘शासन कर सकती हैं और वह पहले दिन से ही इसकी शुरुआत कर सकती हैं।’ ओबामा की ओर से यह बयान एक ऐसे समय पर आया है, जब उम्मीदवारी से जुड़े पहले मतदान में कुछ ही दिन शेष हैं। यहां हिलेरी का मुकाबला अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और वर्मोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स से है।

ओबामा ने पॉलिटिको को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह अच्छी हैं, होशियार हैं और एक दृढ़ व्यक्ति हैं। वह इस देश के बारे में बहुत परवाह करती हैं और वह लंबे समय से लोगों की नजरों में रही हैं। वह एक ऐसी संस्कृति में रही हैं, जिसमें नया हमेशा अच्छा होता है।’ हिलेरी ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान चार साल तक उनकी शीर्ष राजनयिक रही हैं।

ओबामा ने कहा, ‘उनकी मजबूतियों की बात की जाए, तो वह बेहद अनुभवी हैं। वह बहुत होशियार हैं और हर नीति को अंदर-बाहर दोनों से जानती हैं। यह कई बार उन्हें ज्यादा सावधान बना सकता है और उनका प्रचार अभियान चुटीला होने के बजाय संजीदा हो सकता है, लेकिन ये भी उनकी मजबूती ही है।’

यह संभवत: पहली बार है, कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौजूदा चुनावी मौसम में अपनी पसंद के बारे में संकेत दिए हैं। ओबामा ने कहा, ‘मेरी पहली प्राथमिकता यह है कि मेरे बाद इस पद पर कोई डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बैठे और मुझे लगता है कि हमारे इतिहास को देखते हुए, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मैं राजनीति में ज्यादा महिलाओं को देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां महसूस करें कि ऐसा कुछ नहीं है, जो वे कर नहीं सकतीं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि डेमोक्रेट हिलेरी को सिर्फ इसलिए वोट देंगे कि वह एक महिला हैं या बर्नी को सिर्फ इसलिए वोट देंगे कि वह उनके साथ किसी एक मुद्दे विशेष पर सहमति रखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मतदाता काफी समझदार हैं। वे हर चीज को ध्यान में रखेंगे।’

 

Related Articles

Back to top button