ज्ञान भंडार

डोंगरगढ़ जंगल से 10 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

naxal4रायपुर.छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित घुटिया के जंगलों में एक महिला नक्सली समेत दो नक्स्लियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

पुलिस ने सर्चिंग के दौरान मनीषा नाम की 10 लाख की इनामी नक्सली और मंगलू नाम के एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने 2 भरमार बंदूक, 12 नग जिंदा कारतूस और 310 नग इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर बरामद किए है. महिला नक्सली ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि वह माओवादियों के नाच-गाने से प्रभावित होकर नक्सली बनी थी.

जानकारी के अनुसार पिछले दो सालों में जिले में नक्सली भर्ती नहीं हुई है. यानी कोई भी युवा नक्सलियों के साथ नहीं जुड़ा है. दूसरी तरफ यह भी पता चला कि जिले और बार्डर पर सक्रिय माओवादियों में केवल 12 से 14 कैडर्स स्थानीय है. उनमें भी कई मनमुटाव के कारण नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटाना चाहते हैं. घर वापसी का अभियान चल रहा है.

 

Related Articles

Back to top button