अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर ट्विटर पर हंगामा

लंदन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्वीडन पर दिए गए बयान को लेकर ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। पॉलिटिको की रविवार को जारी रपट के मुताबिक, ये यूरोप में आतंकवादी हमलों के बारे में बात कर रहे थे।

अभी-अभी: अखिलेश ने PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप…डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर ट्विटर पर हंगामा

ट्रंप के ट्विटर पर बयान से स्वीडन के नागरिक खफा

फ्लोरिडा रैली में उन्‍होंने अपने समर्थकों से कहा, “देखो, स्वीडन में पिछली रात क्या हुआ।” इस बयान से स्वीडन के नागरिक और अन्य लोग खफा हैं। स्वीडन के पूर्व विदेश मंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने ट्वीट कर कहा, “स्वीडन? आतंकवादी हमला? वह क्या बात कर रहे हैं? प्रश्न उठ रहे हैं।”इस बयान के तुरंत बाद ट्विटर पर इनके के बयान की आलोचना करने वालों की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर ट्रंप के बयान के विरोध में ‘लास्टनाइटइनस्वीडन’ और ‘प्रेफॉरस्वीडन’ जैसे हैशटैग वायरल हो गए, जो इनकी  ओर इशारा कर रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button