राज्यराष्ट्रीय

तंगधार में सेना से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

kashmir armyकश्मीर। तंगधार में सेना से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर होने की खबर मिली है। यह आतंकवादी बाढ़ की आड़ में घुसपैठ की फिराक में थे। मारे गए आतंकवादी भारी मात्रा में हथियारों से लैस हैं। हाल में आई बाढ़ के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के कई प्रयास सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बावजूद भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए नियंत्रण रेखा के पार इंतजार कर रहे हैं। श्रीनगर के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘‘नियंत्रण रेखा के पार भारी हथियारों से लैस लगभग 200 आतंकी कश्मीर घाटी में दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सीमा पार के घुसपैठियों ने कश्मीर घाटी में हाल ही में आई बाढ़ का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन सेना ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरी घाटी में लगभग 200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं और सेना का सुरक्षा तंत्र उन्हें ‘निष्क्रिय’ करने के लिए मुस्तैद है।

Related Articles

Back to top button