फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

तमिलनाडु में विस्तार के लिए भाजपा ने बनाई खास योजना

Amit-Shahनयी दिल्ली : द्रविड़ दलों के विकल्प के तौर पर अपने को पेश करने के इरादे से भाजपा ने तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विस्तार की महत्वपूर्ण योजना बनाई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जल्द ही राज्य के दौरे पर जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में पिछले करीब 50 वर्षों से कोई द्रविड़ पार्टी ही सत्ता में निर्वाचित होती रही है। अमित शाह की तमिलनाडु यात्रा की तरीख अभी तय नहीं हुई है हालांकि राज्य के दौरे के दौरान शाह मतदाताओं के विभिन्न वर्गो तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और उनका विशेष जोर दलितों पर होगा। भाजपा के महासचिव और तमिलनाडु मामलों के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने बताया, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तमिलनाडु की यात्रा पर जा रहे हैं और वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से मिलेंगे। उनका राज्य के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमित शाह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जायेंगे, राव ने कहा, जब मैं कहता हूं कि सम्पर्क कार्यक्रम है, तब यह केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, हमारा नियमित सम्पर्क कार्यक्रम होगा जिसका मकसद लोगों से यह जानना है कि क्या राज्य में कोई विकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य में इसकी काफी जरूरत है। भाजपा ने पहले ही तमिलनाडु में उन विधानसभा क्षेत्रों की पहचान करने का कार्य शुरू कर दिया है, जहां वह महसूस करती है कि उसकी स्थिति अच्छी है। सूत्रों के अनुसार, सभी विधानसभा सीटों को विभिन्न मापदंडों के आधार पर तीन वर्गो में बांटा गया है़- ए प्लस, ए और बी। इन मापदंडों में पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में मिले वोट भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button