दिल्ली

तीन साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

नईदिल्ली : राजधानी के द्वारका क्षेत्र में तीन साल की एक बच्ची के साथ रविवार को उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर गई। बच्ची का रेप गार्ड रंजीत ने किया और जिस बिल्डिंग में बच्ची रहती है उसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। पुलिस के अनुसार उस वक्त बच्ची के मां-बाप घर से बाहर काम के लिए गए थे। आरोपी की उम्र 40 साल है। घटना के बारे में पता लगने पर लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। बाद में इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पोस्को के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का इलाज अभी चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत ठीक है। बच्ची के पिता मकान बनाने वाले मिस्त्री हैं और मां घरों में काम करती है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया, आज तीन साल की एक बच्ची का बलात्कार किया गया, उसकी हालत काफी गंभीर है।

Related Articles

Back to top button