व्यापार

तेल मूल्य 1०5.8० डॉलर प्रति बैरल

 

crनई दिल्ली । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरुवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार 22 जनवरी को 1०5.8० डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार 21 जनवरी को 1०5.51 डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत बुधवार को 6 551.14 रुपये प्रति बैरल हो गई जो मंगलवार को 6 493.०9 रुपये प्रति बैरल थी। तेल मूल्य में वृद्धि डॉलर के संदर्भ में तेल की कीमत बढ़ने के कारण हुई। इस बीच रुपया डॉलर के मुकाबले थोड़ा कमजोर हुआ। बुधवार को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 61.92 रुपए प्रति डॉलर रही जबकि इससे पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार को यह विनिमय दर 61.54 रुपए प्रति डॉलर थी। एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।

 

Related Articles

Back to top button