राज्यराष्ट्रीय

तो अब बाबा रामदेव लाएंगे देसी मैगी!

ramdev maggiनई दिल्ली: मैगी खाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगगुरु बाबा रामदेव ने ऐलान कर दिया है कि जल्द ही देश के बाजारों में वह ‘मैगी’ का सेहतमंद विकल्प नूडल्स पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि मैगी काफी सेहतमंद होगी और उसमें जरूरत से ज्यादा मैदा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बाबा ने मैगी को अपने खाद्य पदार्थ में एमएमजी और लेड के इस्तेमाल के लिए लोगों से माफी मांगने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘बच्चों को उनका स्वाद, उनकी पसंद मैं वापस लौटाऊंगा।’ इसी के साथ रामदेव ने जानकारी दी कि उनके नूडल्स में किसी भी तरह के हानिकारक तत्व नहीं होंगे। उन्होंने स्वदेशी पदार्थों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। सोशल मीडिया में रामदेव के पतंजलि नूडल्स की खबर देखते ही देखते वायरल हो गई। खबर के साथ-साथ पतंजलि नूडल्स को पैकेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खबर के वायरल होने के बाद बाबा रामदेव ने इसे फर्जी करार दिया है। अपने ट्विटर अकांउट के जरिए बाबा रामदेव ने इस आरोप को निराधार बताया है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ट्रस्ट में ऐला की प्रोडक्ट नहीं बनता है और फोटोशॉप के जरिए इसका गलत प्रचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button