उत्तराखंडराज्य

दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी जीत का क्रम रहेगा जारीः मोहित शर्मा

नैनीताल: तेज गेंदबाज व भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य मोहित शर्मा को उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम की जीत का सिलसिला जारी रहेगा।  विश्व कप 2015 में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हुए और अब फिट होने को संघषर्रत मोहित के अनुसार आईपीएल ने क्रिकेट को नई दिशा दी है।दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी जीत का क्रम रहेगा जारीः मोहित शर्मा

नई प्रतिभाएं उभरी तो खिलाड़ियों को पैसे की कमी दूर हुई। उन्होंने कहा कि आइपीएल में उनका बोलिंग में लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व पूर्व कप्तान महेंद्र धौनी को आउट करना रहता है। वह आईपीएल में दोनों को आउट भी कर चुके हैं। मोहित बताते हैं कि न्यूजीलैंड के मैकुलम, दक्षिण अफ्रीका के स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को आउट करना से उन्हें शुकुन मिलता है।

मोहित ने भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। किशनगंज जिमखाना की टीम से नैनीताल में आठ बार खेल चुके मोहित का कहना है कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस दौरान मोहित का नैनीताल डीएसए महासचिव सोनू बिष्ट व अन्य ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button